बालोतरा (बाड़मेर). राष्ट्रीय राजमार्ग- 25 पर मंगलवार देर रात दो कारों में आमने-सामने टक्कर में एक पुलिसकर्मी समेत दो जनों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार बालोतरा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी पर राजकीय चिकित्सालय में पुलिस अधिकारी, वकील समेत कई प्रबुद्धजन लोग पहुंच गए।
मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे सरवड़ी गांव के पास बालोतरा की तरफ दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक कार में जोधपुर से बालोतरा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर व्यास व पचपदरा पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल कन्हैयालाल (33) पुत्र कोजाराम निवासी बम्बोर (जोधपुर) आ रहे थे। दूसरी कार में उमरलाई निवासी जयराम (24) पुत्र राणाराम विश्नोई था। सरवड़ी से करीब 3 किमी. बालोतरा की तरफ दोनों कारों में भिड़ंत हो गई। इससे दोनों कारों के अगले भाग क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिसकर्मी कन्हैयालाल व दूसरी कार का चालक जयराम गंभीर रुप से घायल व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट चोटिल हो गए। जयराम को लोगों ने कल्याणपुर चिकित्सालय पहुंचाया तथा कन्हैयालाल व एसीजेएम श्यामसुंदर व्यास को पुलिस राजकीय नाहटा चिकित्सालय लेकर आई। इलाज के दौरान जयराम व कन्हैयालाल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया। जोधपुर में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिए। मामले की जांच की जा रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इधर, मजिस्ट्रेट की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी पर न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचा। इन्होंने कुशलछेम पूछी। कल्याणपुर थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया।
दुर्घटना की सूचना के बाद कस्बे में पूरे दिन चर्चाआें का बाजार गर्म रहा। वहीं, पुलिसकर्मी के सहकर्मी व जानपहचान वाले भी अफसोस जता रहे थे।
Source: Barmer News