- फिर लौटी सर्दी, बरसात के बाद मौसम साफ
थार में सर्दी की विदाई के बीच फिर से ठंडी हवा लौट आई। पिछले दो दिनों से दिन में भी सर्दी का अहसास हो रहा है। बरसात के बाद मौसम के मिजाज बदल गए है। बाड़मेर में रविवार को न्यूनतम तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट आई और 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।
बाड़मेर में गत दो दिन तक आंधी और बरसात के चलते सर्दी का सितम फिर शुरू हो गया है। रात में सर्द हवा ठिठुरा रही है। रात का तापमान सामान्य से 6 व दिन का 7 डिग्री कम रेकार्ड हुआ। पिछले कुछ समय से गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं रही थी, लेकिन रविवार को तेज सर्दी का चलते स्वेटर-जैकेट पहनने पड़े।
दस साल में मार्च में सर्दी का नया रेकार्ड
बाड़मेर में पिछले दस सालों में रात का पारा कभी भी 10.4 डिग्री नहीं रहा है। साल 2015 में 10 मार्च को बरसात के चलते रात का पारा 11.5 डिग्री दर्ज हुआ था। जबकि इस साल मार्च में शनिवार रात को कड़ाके की सर्दी का सितम रहा और दिन में भी बर्फीली हवा के कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी आई।
Source: Barmer News