Posted on

राजस्थान में इस वक्त पेपर लीक मामला पूरे शबाब पर है। हर जगह उसकी चर्चा हो रही है। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले कई गिरफ्तार हुए। रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। पेपर लीक मामले पर नया अपडेट आया है। जोधपुर में पेपर लीक मामले पर राजस्थान सरकार की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, जो लोग नकल में शामिल होंगे और जो नकल के माध्यम से पिछले दरवाजे से नौकरियों में गए उन सबके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अभी तो शुरुआत हुई है आगे देखते जाइए।

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, हम जांच के पहले और दूसरे कदम में RPSC और नेताओं पर पहुंचे हैं अब आगे देखते जाइए इसमें और कौन-कौन शामिल हैं वो सब बेनकाब हो जाएंगे। नए अपडेट के अनुसार थानेदारों की भर्ती अब आरएएस ( राजस्थान प्रशासनिक सेवा) भर्ती परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय, सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।

पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा 2021 मामला क्या है ?

एसआई मामला कुछ इस प्रकार है। राजस्थान में सितंबर 2021 में 859 पदों के लिए पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली सामने आई। जिसमें सफल हुए अभ्यर्थियों ने डमी कैंडिडेट के माध्यम से परीक्षा को पास किया। इस पर SOG ने इस मामले की छानबीन करते हुए बड़ा खुलासा कर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से 15 फर्जी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का आरोपी हैं कि भर्ती परीक्षा में 50 फीसद से अधिक डमी कैंडिडेट ने परीक्षा में हिस्सा लिया है। फिलहाल एसओजी इस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें – महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY

यह भी पढ़ें – Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी मंजूरी, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *