petrol pump strike : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वेट की दरों में कमी करने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर 2 दिन तक पेट्रोल पंप बंद रखने का आह्वान किया गया है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, लेकिन जोधपुर सहित कई जिले बंद से मुक्त रखे गए हैं। जोधपुर में बंद का असर नहीं होगा। यहां समस्त पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। वहीं, जोधपुर के कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल में शामिल होने की बात कही है।
कई जिलों ने बंद का समर्थन किया
पाली, सिरोही, नागौर, अजमेर सहित कई जिलों ने बंद का समर्थन किया है। जबकि अलवर, भरतपुर जैसे सीमावर्ती जिले बंद में शामिल नहीं हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कल ही रसोई गैस के दाम सौ रुपए कम किए हैं। बीते करीब 2 साल से पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हो गई है। बावजूद इसके पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं होने पर पेट्रोल पंप डीलर्स में रोष है। राजस्थान में अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल पर वेट भी अधिक लगता है। जिसके कारण बाहर से आने वाले बड़े वाहन दूसरे राज्यों से टैंक फुल करवा कर आते हैं। इससे राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के पेट्रोल पंपों को नुकसान पहुंचता है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में नहीं मिलेगा पेट्रोल…2 दिन की हड़ताल पर पेट्रोल पंप संचालक, लंबी कतारों में खड़े दिखे लोग
प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद का आह्वान किया गया है, इसमें जोधपुर शामिल नहीं है।
राजेंद्र सिंह भाटी, अध्यक्ष, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन
यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब गोतस्करों की खैर नहीं…डेढ़ लाख के जुर्माने के साथ मकान पर चलेगा बुलडोजर, हुक्का-पानी भी होगा बंद
Source: Jodhpur