Posted on

Rajasthan News : राजस्थान में देचू से दो किलोमीटर दूर जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाइवे पर पुलिस दफन किए गए कंकाल को निकाल रही है। दरअसल एक पिता का आरोप है कि ये कंकाल उसके बेटे का हो सकता है। पिता का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। ऐसे अब पुलिस पूरी टीम के साथ कंकाल को निकाल रही है। पिता का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अन्य युवक के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर सबूत को नष्ट कर दिया।

पुलिस ने बताया कि नितेंद्र के पिता जुगराज ने देचू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस दौरान पुलिस को उस इलाके से एक कंकाल भी मिला था, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर उसे दफना दिया गया। ऐसे में अब कंकाल के डीएनए सैंपल की जांच की जाएगी, ताकि पता चल सके कि ये नितेंद्र का कंकाल है या नहीं। मौके पर पुलिस अधिकारी, तहसीलदार गोगाराम मीणा सहित एफएसएल टीम भी मौजूद है।

पिता ने बताया कि उनका बेटा ट्रेन से चूरू से जोधपुर परीक्षा देने के लिए गया था। इस दौरान उसने फोन पर बताया कि वह रात को ट्रेन से चूरू आ जाएगा। हालांकि अगले दिन नितेंद्र एक बस कंडक्टर के पास मिला, जिसने फोन को थाने में जमा करा दिया। पिता का आरोप है कि बेटे के मोबाइल से एक महिला की कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है। पिता का आरोप है कि एक महिला और उसके साथी ने बेटे की हत्या कर दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता 15 दिसंबर को बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद अभी तक बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पिता ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें- मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक से रेप, गंभीर हालत में जंगल में छोड़कर फरार हुआ आरोपी

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *