Lok Sabha Election 2024 : जोधपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें बाहरी बताने पर कांग्रेस पर पलटवार किया है। शेखावत ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की परंपरा और परिपाटी है। उन्होंने देश को पहले क्षेत्र, बोली-भाषा, मजहब, अमीर-गरीब और ऊंच-नीच के नाम पर बांटा। बांटकर राजनीति करना जिनके डीएनए में है, उनको शायद यही दिखाई देता है।
शेखावत ने कहा कि पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उनके राजकुमार जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, उसके विषय में एक बार संज्ञान लेकर टिप्पणी देनी चाहिए। शेखावत ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में यह बात कही। कांग्रेस पार्टी के चुनाव में संजीवनी केस को मुद्दा बनाने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि पिछले पांच साल तक संजीवनी की कालिख मेरे मुंह पर पोतने के लिए तत्कालीन राजस्थान सरकार के मुखिया ने हरसंभव प्रयास किया। मैं उस दिन भी कह रहा था और आज भी कहता हूं कि अग्नि परीक्षा से निकलने के लिए तैयार हूं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट में संजीवनी केस में मुझे फंसाने के लिए राजस्थान की तत्कालीन सरकार ने 40 करोड़ रुपए वकीलों को फीस के रूप में दिए हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, शहर विधायक अतुल भंसाली, देहात दक्षिण अध्यक्ष जगराम विश्नोई, लोकसभा संयोजक राजेन्द्र कुमार गहलोत, जिला महामंत्री करणी सिंह खींची आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics : राजस्थान में आज फिर होगा बड़ा ‘दल-बदल’, कांग्रेस के इन सीनियर नेताओं की होगी BJP में एंट्री
Source: Jodhpur