Posted on

कल्याणपुर पंचायत समिति की सबसे व्यस्ततम इलाका है, जहां हर दिन सैकड़ों ग्रामीण, पुरुष व महिलाएं बसों से आसपास के गांवों से खरीदारी के लिए कल्याणपुर आते हैं। वह स्कूल कॉलेज, हॉस्पिटल कामकाज को लेकर भी लोग आवागमन करते हैं ऐसे में हर दिन लोगों को यहां आवाजाही रहती इसे देखते हुए नेशनल हाइवे 25 पर साफ-सफाई सड़कों पर नालियों की मरम्मत व रोड लाइट आदि की व्यवस्था होना जरूरी है। लेकिन विडंबना यह है कि इलाका जिम्मेदारों की अनदेखी से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: बीस बीघा जमीन दे दी दान, अब बनेगा सरकारी अस्पताल |

सर्विस रोड पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे
कल्याणपुर कस्बे में बने ब्रिज की सर्विस रोड पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे हर पल हादसे की आशंका रहती है। कस्बे में ब्रिज निर्माण के दौरान सर्विस रोड के दोनों तरफ गंदे , सीवरेज एवं बरसाती पानी की निकासी के लिए संबंधित फर्म ने नाले बनाए गए जिनका निर्माण लेवल के अनुरूप नहीं हुआ। इन नालों के अंदर भरा पानी गंदा बदबूदार पानी सड़क पर आ जाता है और जिससे जगह जगह सड़क क्षतिग्रस्त वह चुकी है और लगभग 1 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: शुक्र है कि ग्रामीण पहुंच गए वरना जल जाती तीन ढा णियां

पनप रहे हैं मच्छर
सर्विस रोड से दिनभर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं गड्ढे गंदे और बदबूदार पानी से भरे हुए रहते हैं जिससे असंख्य मच्छर पनप रहे हैं।गड्ढों में पानी की वजह से वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे हर पल हादसे की आशंका रहती है कुछ ऐसा ही हादसा गुरुवार शाम होते-होते बचा। आज राहगीर बाईक लेकर सर्विस रोड से निकल रहा था कि खड्डे में असंतुलित हो गया गमीनत रही अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो जाता ग्राम वासियों द्वारा कंपनी को बार-बार अवगत करवाए जाने के बाद भी जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *