Posted on

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2024 की एमए और एमकॉम प्रथम प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू हो रही है। वार्षिक पद्धति बीकॉम ऑनर्स एकाउंटिग एवं बीएफई प्रीवियस की परीक्षा चार अप्रेल और इन्हीं कक्षाओं की फाइनल ईयर की परीक्षाएं पांच अप्रेल से शुरू होगी। इन समस्त परीक्षाओं के प्रवेश पत्र मंगलवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र छात्राएं वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो जीएस शेखावत ने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संबंधित विभाग में जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित करवाई है। प्रवेश पत्र नहीं मिलने वाले विद्यार्थी परीक्षा विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।

एमपीएड प्रायोगिक परीक्षा 23 को
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से एमपीएड तृतीय सेमेस्टर (अंतिम वर्ष) की प्रायोगिक परीक्षा 23 मार्च को सुबह दस बजे शुरू होगी।
विभागाध्यक्ष डॉ. एएस सिसोदिया ने बताया कि 23 मार्च को एमपीएड तृतीय सेमेस्टर (अंतिम वर्ष) की प्रायोगिक परीक्षा के तहत प्रातः 8 बजे फिजिकल फिटनेस टेस्ट, प्रातः 10 बजे ट्रेक एंड फील्ड (थ्रोविंग इवेंट) और जिम्नास्टिक, दोपहर 12 बजे खो-खो एवं कबड्डी एवं 2 बजे इंटरशिप (इंटरनल) एवं प्रोजेक्ट की प्रायोगिक परीक्षा होगी। विद्यार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र, परिचय पत्र, गेम रिकॉर्ड लानी है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *