Posted on

Holi Special Train : होली पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए रेलवे जोधपुर के रास्ते लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि होली के त्योहार पर दो फेरों के लिए चलाई जाने वाली इस होली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को गुजरात और उत्तराखंड की ओर आवागमन में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल 24 व 31 मार्च रविवार को लालकुआं से दोपहर 1.10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 6.10 बजे जोधपुर आकर 6.25 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल 25 मार्च व 1 अप्रेल सोमवार को राजकोट से प्रत्येक सोमवार को रात 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 10.15 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आकर 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 4.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

इतने स्टेशनों पर ठहराव
सीनियर डीसीएम खेड़ा ने बताया कि यह ट्रेन मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, बदायूं, सोरों शूकर क्षेत्र, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, सुरेन्द्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें- जेल में बंद राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता की मुश्किलें बढ़ी, जानिए क्यों बनाया दो परिवारों को बंधक

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *