Posted on

Wine Shops New Update : राजस्थान में शराब की दुकानों पर नया अपडेट आया है। शराब की दुकानों की लाइसेंस अवधि को तीन माह के लिए बढ़ाने के आदेश को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। न्यायाधीश डॉ. नुपुर भाटी की एकलपीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर बिश्नोई को सरकार का पक्ष रखने को कहा है। बीकानेर में शराब दुकान के अनुज्ञाधारी मोनित सिंघल की ओर से अधिवक्ता रजाक खान हैदर ने कहा है कि वित्त (आबकारी) विभाग की आज्ञा के अनुसार मदिरा दुकानों की लाइसेंस अवधि जबरन तीन माह के लिए बढ़ा दी गई है। जबकि लाइसेंसधारक एक वित्तीय वर्ष (2023-2024) की लाइसेंस अवधि समाप्त होने के कारण अब दुकान नहीं चलाना चाहते हैं।

आबकारी विभाग ने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता की आड़ में लाइसेंस अवधि बढ़ाकर दुकान चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो अनुचित, अवैधानिक एवं आबकारी एवं मद्य संयम नीति के प्रावधानों के भी विपरीत है, इसलिए लाइसेंस अवधि बढ़ाने के आदेश को रद्द किया जाए। इस पर न्यायाधीश डॉ. नुपुर भाटी ने अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर बिश्नोई को अगली सुनवाई 27 मार्च को सरकार का पक्ष रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

यह भी पढ़ें – 1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *