- राजकीय अस्पताल की न्यू टीचिंग बिल्डिंग की लिफ्ट शुरू
- 90 बेड के वार्ड के मरीजों को मिलेगी सुविधा
बाड़मेर राजकीय अस्पताल के न्यू टीचिंग बिल्डिंग में स्थापित लिफ्ट को शुरू कर दिया गया है। साथ ही मरीजों और परिजनों की सुविधा के लिए यहां पर अटेंडर भी लगाया गया है। इससे अब इस इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर आने-जाने वाले मरीजों और परिजनों को आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने 90 बेड के वार्ड में मरीज को भर्ती करने पर परिजन रैम्प से स्ट्रेचर खींचकर ऊपर पहुंचते थे। इसी तरह डिस्चार्ज करने पर भी यही प्रक्रिया दोहराई जाती है। कुछ ऐसी ही स्थिति पहली मंजिल पर जाने वाले मरीजों के लिए थी। इस बिल्डिंग के प्रथम तल पर ओपीडी, सेंट्रल लैब के अलावा कार्यालय भी है। अब लिफ्ट शुरू कर देने से आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
लिफ्ट संचालन के लिए लगाया अटेंडर
अस्पताल में लिफ्ट लगाने के बाद भी उसे शुरू नहीं करने को लेकर राजस्थान पत्रिका ने मरीजों और परिजनों की पीड़ा को उजागर करते हुए सिलसिलेवार खबरों का प्रकाशन किया था। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट को शुरू कर दिया। लेकिन अटेंडर नहीं लगाया। इससे लिफ्ट का कोई उपयोग नहीं हुआ। पत्रिका की ओर से मुद्दे को लगातार उठाने के बाद अब जाकर लिफ्ट पर अटेंडर भी लग गया है। जिससे सभी को राहत मिली है।
Source: Barmer News