Posted on

अविनाश केवलिया
Lok Sabha Election 2024: जनता ने जिताया और वो भी भरपूर वोट देकर। जितने लोग मतदान केन्द्र तक पहुंचे, उनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा ने इनके पक्ष में वोट देकर बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त किया। प्रदेश में वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा वोट शेयर लेकर जीतने वालों में से 11 इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे। इनमें भीलवाड़ा से सुभाषचंद्र बहेड़िया 71 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर जीते थे, लेकिन इस बार इनका टिकट बदल दिया गया है। बहेड़िया के बाद राजसमंद से दिया कुमारी सबसे ज्यादा वोट शेयर लेकर जीती थीं, जो कि अब उप मुख्यमंत्री हैं। जयपुर शहर और श्रीगंगानगर से बड़ा वोट शेयर लेने नेताजी इस बार अपना टिकट नहीं बचा पाए।

भाजपा ने सभी 25 सीटें जीती
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 25 सीटें जीती थी। इसमें 8 सांसद ऐसे थे जो कि 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर लेकर जीते थे। सबसे ज्यादा जयपुर शहर से रामचरण बोहरा और दूसरे नंबर पर जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत का वोट शेयर रहा। राजसमंद में बड़ा वोट शेयर था, लेकिन टिकट बदला गया।

2019 में ज्यादा वोट शेयर लेकर जीतने वाले सांसद
संसदीय क्षेत्र- सांसद- वोट प्रतिशत
भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र बहेड़िया- 71.56
राजसमंद- दिया कुमारी- 69.55
चितौडग़ढ़- सीपी जोशी- 67.36
पाली- पीपी चौधरी- 66.11
झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह- 64.77
अजमेर- भागीरथ चौधरी- 64.52
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन सिंह- 64.09
जयपुर शहर- रामचरण बोहरा- 63.44
श्रीगंगानगर- निहालचंद- 61.74
भरतपुर- रंजीता कोली- 61.62
झुंझुनूं- नरेन्द्र कुमार- 61.32

यह भी पढ़ें- राजस्थान में आज राजनाथ और योगी भरेंगे हुंकार, इन 5 जगह करेंगे चुनावी सभा, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *