Posted on

जसोल. भैरव सर्कल-नाकोड़ा तीर्थ फोरलेन मार्ग पर मानक अनुसार पेचवर्क नहीं होने से यह कुछ माह में ही जगह-जगह से उखड़ गया है। इससे आवागमन में जसोल व एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों व हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। हादसों में लोग चोटिल व घायल होते हैं। कई माह से मार्ग बदहाल होने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग दोबारा मरम्मत नहीं करवा रहा है।

भैरव सर्किल

नाकोड़ा तीर्थ फोरलेन मार्ग पिछले लंबे समय से बदहाल है। निर्माण बाद कई वर्षों तक सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। इस पर यातायात के अधिक दबाब व गत वर्षों में लगातार हुई अतिवृष्टि से सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों की अधिक मांग पर कुछ माह पूर्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मार्ग में पेचवर्क करवाया।

इस पर लंबे समय से परेशान लोगों ने राहत मिलने की उम्मीद संजोई, लेकिन घटिया पेचवर्क के चलते कुछ समय बाद ही यह कई स्थानों से टूट गया। फोरलेन मार्ग पर आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर कई फीट लंबाई में हुए गड्ढे व बिखरी कंकरीट से आवागमन को लेकर हर दिन हजारों जनों को परेशानी उठानी पड़ती है।

कई बार वाहन फिसलने से चालक व सवार चोटिल होते हैं। क्षतिग्रस्त व बदहाल मार्ग पर हर दिन हादसे होते होते बचते हैं। इससे परेशान लोग कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को समस्या से अवगत करवाकर मरम्मत करवाने की मांग कर चुके हंै।

आमजन की इस परेशानी से विभाग के अधिकारी अच्छी तरह से वाकिफ है। लेकिन न सुनवाई ओर न समाधान कर रहे हंै। इनकी इस अनदेखी पर किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारियों की इस लापरवाही से आमजन में रोष है।

कई जगह से क्षतिग्रस्त

फोरलेन सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त है। बड़े बड़े गड्ढे, बिखरी कंकरीट से हर दिन हजारों जने परेशान होते हैं। अधिकारी कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

– देवराज भंसाली

हो सकता है हादसा

व्यस्तम फोरलेन मार्ग पर हुए गड्ढों व बिखरी कंकरीट पर गुजरना मुश्किल हो गया है। हादसा होने का डर सताता है। विभाग मरम्मत करवाएं, अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा होगा।

– भूपतराज कोठारी

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *