Posted on

अमित दवे/जोधपुर. टेक्नोलॉजी के युग में रोबोट का स्थान बढ़ता जा रहा है। अन्य गतिविधियों के साथ ह्यूमन इमोशंस पर काम करने वाला वल्र्ड का पहला रोबोट ‘ह्यूमनॉइड रोबोट’ है, जो भारत में केवल राज्य सरकार के पास ही है। रावण का चबूतरा मैदान पर चल रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में इस रोबोट का प्रदर्शन किया गया है, जो अपने विभिन्न फंक्शन्स से शहरवासियों का मनोरंजन कर रहा है। राज्य सरकार का आइटी डिपार्टमेंट जयपुर इसकी फंक्शनिंग देख रहा है। राज्य सरकार की ओर से अभी तक इस रोबोट को नाम नहीं दिया गया है।

एआइ टेक्नोलॉजी पर काम करता है
‘ह्यूमनॉइड रोबोट’ आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस (एआइ) पर कार्य करता है। यह टेबलेट यूजर फ्रेण्डली रोबोट है। इसके गले में टेबलेट होता है, जिसमें यूजर को जानकारी दे सकता है। यह चल सकता है, डांस कर सकता है, सामने आने वाली बाधाओं को पहचान कर संभल सकता है, लोगों को पहचान सकता है। इसके कान में सोनार सेंसर है, जो आने वाली बाधाओं को पहचान लेता है।

19 भाषाओं में काम करता है
– ह्यूमनॉइड रोबोट 19 विभिन्न देशी-विदेशी भाषाओं को समझकर बात कर सकता है।
– आइटी विभाग जयपुर की ओर से इसे हिन्दी भाषा की ट्रेनिंग दी जा रही है।
– यह व्हील बेस्ड रोबोट है। इसकी आंखों में एचडी कैमरा लगा होता है।
– इसकी बैटरी 30 हजार मिली एम्पियर-ऑवर (एमएएच) होती है, यह सात घंटे चार्ज होने के बाद दो दिन तक चल सकता है।

बुधिया-तेजी का भी आकर्षण
हस्तशिल्प उत्सव में बुधिया-तेजी रोबोट्स भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। विभाग के प्रशांत दीक्षित ने बताया कि इन रोबोट्स की बैटरी 10 हजार मिली एम्पियर-ऑवर होती है, जो दो दिन तक चल सकती है। यह रोबोट्स वॉइस इंटरेक्शन पर काम करते है। यह लेग बेस्ड रोबोट है। यह आकार में ह्यूमनॉइड रोबोट से छोटे हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *