बाड़मेर. जिले भर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शहर के राजकीय पीजी महाविद्यालय में विचार गोष्ठी व कॅरियर व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मनोहरलाल गर्ग ने कहा कि विवेकानंद के विचार वर्तमान समय में अधिक प्रासंगिक है।
युवाओं को उनके विचारों पर चलकर आगे बढऩा चाहिए। प्रो. एमडी तंवर ने युवाओं को आध्यात्म व तर्क के आधार पर आगे बढऩे की बात कही।
कार्यक्रम में अंडर ऑफि सर राहुल, कैडेट जोगाराम ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में डॉ. सोहनराज परमार, एसके गर्ग, डॉ. अरुणा, महावीर सिंह यादव, उम्मेदसिंह गोदारा, नवल किशोर, संतोष कुमार गढ़वीर, बीएल सोनी, सीपी घारू, दिलीप परमार, केशाराम, पीडी परिहार, विमला चौधरी, गणेश कुमार, दीपक, प्रवीण चंदेल, महासिंह उपस्थित रहे। संचालन डॉ. आदर्श किशोर व आभार गौतम लोहिया ने व्यक्त किया।
51 दीपक जलाकर युवा पखवाड़े की शुरुआत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानन्द सर्कल पर 51 दीपक जलाकर युवा पखवाड़े का शुभारम्भ किया। प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य चम्पालाल जांगिड़ ने युवाओं को नव भारत का निर्माण करने की बात कही।
नगरमंत्री कैलाश सिंह बलाई ने बताया कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उगमसिंह राजपुरोहित, नगर सहमंत्री धर्मपाल सिंह, रविन्द्रसिंह राजपुरोहित, दिनेशपाल सिंह, अंकित लखानी, जीतु जांगिड़, देरावरसिंह, भवानीसिंह आदि मौजूद रहे।
युवा मेहनत से आगे बढ़ें
नेहरू युवा केन्द्र में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जसवंतसिंह मायला, अध्यक्षता सचिन पाटोदिया एवं विशेष अतिथ आरसी दुबे रहे। इस अवसर पर रंगोली में सुनिता एवं प्रभुराम की रंगोली श्रेष्ठ रही।
संचालन ललित सऊ व आभार घेवरचंद प्रजापति ने जताया। इसी प्रकार महेश शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय निदेशक प्रदीप राठी ने विवेकानंद की जीवनी के बारे में बताया।
Source: Barmer News