Posted on

बालोतरा. कड़ाके की सर्दी के साथ बादलों के बनने, बिगडऩे से मौसमी बीमारियों ने फिर से पांव पसार लिए हैं। इस पर शहर, क्षेत्र के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए हर दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इससे सर्दी में भी चिकित्सालयों का आउटडोर बढ़ गया है।

कड़ाके की पड़ रही सर्दी के साथ बादलों की आवाजाही से मौसमी बीमारियों ने फिर से पांव पसार लिए हैं। बुखार, खांसी, जुकाम, सिर, बदन दर्द आदि कई बीमारियों से ग्रस्त मरीज उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। इस पर चिकित्सालय खुलने के साथ ही यहां मरीज पहुंचने लगते हैं।

चिकित्सकों के कक्ष के आगे मरीजों की लंबी कतार लगती है। घंटो इंतजार बाद बारी नहीं आने पर मरीज चिकित्सकों के निवास पर पहुंच उपचार करवाते हैं।

आउटडोर बढ़ा- स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्दी का मौसम अच्छा माना जाता है। इस पर सर्दी में गर्मी की अपेक्षा कम मरीज उपचार के लिए चिकित्सालय कम पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष कड़ाके की ठण्ड पडऩे व शीतलहर चलने से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

नगर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में 11 जनवरी को 702, 12 को 353, 13 को 598, 14 को 707, 15 को 672, 16 को दोपहर 12 तक 343 मरीज उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *