समदड़ी. मौखण्डी से सुरपुरा जाने वाली पानी की लाइन पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने से सुरपुरा गांव में पेयजल संकट व्याप्त है।
यहां आपूर्ति के दौरान रोजाना बिड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता, इसके बावजूद जिम्मेदार इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। गांव में पिछले दो माह सेे जलापूर्ति सुचारू नहीं होने से ग्रामीणों के साथ पशुधन को परेशान होना पड़ रहा है।
बार -बार गांव की जलापर्ति ठप होने से परेशान ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया। मगर समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया।
इससे ग्रामीणों में रोष है। मौखण्डी से सुरपुरा जाने वाली पेयजल लाइन रास्ते में पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त है। बीच रास्ते में ही पानी व्यर्थ बहने से पानी सुरपुरा तक नहीं पहुंच रहा है । इससे पिछले एक माह से गांव की जलापूर्ति बंद है। गांव में बना जीएलआर व खेळी सूखी होने से बेसहारा पशु पानी के लिए भटकते रहते हैं।
नहीं हो रही सुनवाई
गांव में किसान रहने से पशुधन भी अधिक संख्या में हैं। सर्दी के इस मौसम में भी पानी की किल्लत होने से ग्रामीण व पशुपालक परेशान है । कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
– लक्ष्मण पटेल
Source: Barmer News