समदड़ी. क्षेत्र में मंगलवार को फिर से दोपहर बाद ठण्डी हवाओं का दौर चला इससे सर्दी का असर तेज हो गया। पिछले दो दिन से आसमान में बादलों का जमघट बना हुआ है।
इससे दोपहर को ही कुछ समय तक धूप निकल पाई। दोपहर बाद तो हवाओं की ठण्डी बयार चलने से जोरदार ठिठुरन हो गई। इससे लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटना पड़ा।
बाजार में व्यापारी वर्ग को शाम के समय अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते देखा गया। ईधर बार-बार मौसम में बदलाव होने से रबी की फ सलों पर कीट प्रकोप होने की सम्भावना प्रबल होने के साथ सर्दी जनित रोग भी होने लगे हैं।
ये भी पढ़े….
विद्यालय में बांटे स्वेटर व टाई-बेल्ट
बाड़मेर. गिड़ा क्षेत्र के पटाली नाडी ग्राम पंचायत मुख्यालय की स्कूल में दानदाताओं ने विद्यार्थियों को स्वेटर व टाई-बेल्ट भेंट किए। संस्था प्रधान ने बताया कि जोधपुर स्थित मानव कल्याण विद्यापीठ संस्थान की ओर से 188 बच्चों को स्वेटर, टाई व बेल्ट वितरित किए।
इस दौरान विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को जूते वितरित करने की घोषणा की। वहीं अभिभावकों ने अलग-अलग कालांशों में पढऩे वाले बच्चों के बैग वितरित करने की घोषणा की।
इसमें लाधूराम सारण, सत्ताराम भाम्भू, बाबूलाल भाम्भू शामिल है। इस अवसर पर पटाली नाडी सरपंच डालूराम भाम्भू, रतेऊ सरपंच भूराराम गोदारा, रतेऊ पूर्व सरपंच नरपतसिंह गोदारा, नेनाराम भाम्भू, चुतराराम, भंवरलाल सारण, मूलाराम बैरड़, भैराराम गोदारा, खेताराम सियाग सहित अन्य मौजूद रहे।
बाड़मेर. शिव ग्राम पंचायत निम्बला के राजस्व गांव इंगोरिया स्थित राउप्रावि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सोमवार को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किए गए। संस्था प्रधान श्रवण जांगिड़ ने बताया कि विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से विद्यालय में पढऩे वाले 120 छात्र-छात्राओ को स्वेटर वितरित किए गए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारकाप्रसाद शर्मा, पीईईओ उत्तमाराम सुथार, आरपी रामसिंह राठौड़, शैतानसिंह राजपुरोहित सहित अन्य अन्य मौजूद रहे।
Source: Barmer News