Posted on

बाड़मेर. रामसर क्षेत्र के तामलीयार गांव स्थित एक ढाणी में सोमवार को आग लगने से तीन झोंपे व बाड़ तथा दो कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया।

इससे पूरा परिवार आसमान तले आ गया। ग्रामीण हिकमत खान पुत्र दोसा खान के घर में सुबह 11 बजे आग लगी। इससे गहने, घरेलू सामान व अनाज राख हो गया।

हादसे के दौरान घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था। महिलाएं ईंधन की लकड़ी एकत्र करने गई हुई थी। आस-पास के ग्रामीणों ने वहां पहुंच आग बुझाने क प्रयास किया। 
गैस सिलैंडर फटने से धमाका

आग की घटना के दौरान एक कमरे में रखा गैस सिलैंडर फट गया। धमाका इतना तेज हुआ कि 3 से 4 किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी।

इससे आग और बढ़ गई।  आग बुझा रहे कई ग्रामीणों के जूते व कपड़े जल गए। लोगों ने अपने कमीज में रेत भरकर आग पर काबू किया।

पीडि़त परिवार ने सर्दी से बचने के लिए सहायता की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि उपखंड मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था होती तो बड़े नुकसान से बचाव हो सकता था। सूचना पर हलका पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंच रिपोर्ट बनाई।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *