Posted on

बालोतरा. शहर के नयापुरा इलाके में दुकानदारों को चाकू की नोक पर डरा-धमका जबरन कपड़ा व अन्य सामान ले जाने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आला दर्जे बदमाश व हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध लूट, चोरी, मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

थानाधिकारी निरंजन प्रताप ने बताया कि शहर में 19 व 20 जनवरी को दो दिन लगातार रेडिमेंट कपड़े की दुकानों पर दुकानदारों को चाकू दिखा जबरदस्ती कपड़ा ले जाने का मामला मुकेश कुमार घांची व भवानी खत्री की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था।

मामले के खुलासे के लिए पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा निर्देशन में थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल इन्द्रसिंह, कांस्टेबल दुर्गाराम, बाबूलाल, उदयसिंह, जोगाराम व मेघाराम की एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर सादा वर्दी में संदिग्धों पर नजर रख व मुखबिरों से संपर्ककर मामले के मुख्य आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ शेरिया पुत्र फरीद खां मोयला मुसलमान निवासी नूरानी मोहल्ला, बालोतरा को बाजार में धारदार चाकू हाथ में लेकर घूमते हुए दस्तयाब किया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ शेरिया बालोतरा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, लूट एवं चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

इस मामले में दूसरा आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उल्लेखनीय है कि वारदातों क बाद कपड़ा व्यापारी संघ ने विरोध प्रदर्शन कर दो घंटे तक दुकानें बंद रख उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *