बाड़मेर. भिंयाड़ राउमावि भिंयाड़ में 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। विद्यालय प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र जांगिड़ ने बताया कि व्याख्याता भूराराम के सान्निध्य में गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों सामूहिक परेड व योग करवाया जाएगा, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इसका पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। सामूहिक मार्च पास्ट, पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी गणतंत्र दिवस पर होगी। हड़वंतसिंह, खंगाराराम, चोखाराम, सुनीलकुमार को दायित्व सौंपा गया है।
सेड़वा. उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राउमावि में 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही है। प्रधानाचार्य लाखाराम थोरी ने बताया कि व्याख्याता जगदीश खींचड़, भलवंतीदेवी के निर्देशन में पीटी, परेड, पृथ्वीसिंह सोढ़ा की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास चल रहा है।
और इधर…
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, पूर्वाभ्यास में जुटे विद्यार्थी
बालोतरा. नगर व क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर सरकारी व निजी विद्यालयों में तैयारियां चल रही हैं। इसमें छात्र-छात्राएं उत्साह से भाग ले रहे हैं।
नगर में गणतंत्र दिवस का उपखंड स्तरीय समारोह शहीद सरदार भगतसिंह सभा स्थल पर आयोजित होगा, जहां शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में दर्जनों सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र पीटी, परेड, व्यायाम प्रदर्शन की तैयारियां कर रहे हैं। कई छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे हैं।
Source: Barmer News