बाड़मेर. गुडामालानी क्षेत्र में टिड्डी से प्रभावित गांवों में फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा एवं सदमे से मरे किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाकों में पिछले माह कई बार टिड्डी दल आए और फसलों को चौपट कर दिया। जीरे, ईसबगोल, अरंडी की फसलों को चट कर दिया, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। जिले के गुड़ामालानी व बालोतरा में टिड्डी नुकसान से लगे सदमें से दो किसानों की मौत हो गई।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय दल भेज कर नुकसान के आंकलन की सख्त जरूरत है। लाखों हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी हमले से हजारों किसान परिवार प्रभावित हुए हैं।
ऐसे में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर तत्काल प्रभाव से टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज जारी कर जिले के किसानों को राहत प्रदान करवाएं।
प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन-
मुआवजे को लेकर सोमवार को प्रर्दशन के बाद रालोपा के प्रदेश महामंत्री उम्मेदराम बेनीवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजयसिंह गुरुलिया, पूर्व सरपंच खींयाराम बेनीवाल, सरपंच गंगाराम माचरा, युवा नेता ताजाराम सियाग, किशन सियोल, प्रभुराम बेनीवाल, वालाराम जाट,
चेतनराम कड़वासरा, भोमाराम थोरी, डालूराम, जोगाराम जाणी, मुकेश लुखा, गेनाराम, चुनाराम, मिश्राराम, तुलसाराम सियाग, पुखराज नैण आदि ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Source: Barmer News