गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. पिछले नौ माह से नाक में दम कर रही टिड्डी (डेजर्ट लोकस्ट) राजस्थान को पार करके पंजाब में घुस गई। हालांकि वहां पहले से तैयार टीम ने हाथों-हाथ टिड्डी दल को खत्म कर दिया। राजस्थान व गुजरात के बाद पंजाब तीसरा राज्य है जहां दो दशक बाद टिड्डी आई है। इस बीच पाकिस्तान से लगातार टिड्डी दल भारत आ रहे हैं। टिड्डी के भीषण प्रकोप के चलते पाकिस्तान ने ‘लोकस्ट इमरजेंसी’ घोषित की है। वहां टिड्डी से निपटने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। पाकिस्तान में पिछले महीने एक हवाई जहाज तकनीकी खामी के कारण क्रेश हो गया, जिससे पायलट और कृषि विभाग का तकनीशियन मारे गए।
इरान के दक्षिण हिस्से में भारी बरसात के बाद वहां टिड्डियों ने अण्डे दे दिए। संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन के मुताबिक इरान में पैदा होने वाली टिड्डी अप्रेल-मई में फिर भारत पर हमला करेगी। सबसे खराब स्थित अफ्रीकी महाद्वीप की है जहां 14 देश इसकी चपेट में हैं। सोमालिया, इथोपिया और केन्या में टिड्डी दल बादल की तरह मण्डरा रहे हैं और खाद्य संकट पैदा हो गया है।
जैसलमेर व जोधपुर में टिड्डी नियंत्रण के प्रयास जारी
राजस्थान की जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझनूं, सीकर, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू (11जिले) में टिड्डी नियंत्रण के प्रयास जारी हैं। जैसलमेर और जोधपुर में सर्दी होने से रात में टिड्डी पेड़ों पर बैठ रही है। छितराई टिड्डी पर स्प्रे करना मुश्किल हो रहा है। अगर पाकिस्तान से नया दल नहीं आया तो दोनों जिलों से इस सप्ताह टिड्डी खत्म कर दी जाएगी।
खरीफ की चिंता
लाल सागर के दोनों तरफ बसे देशों में स्प्रिंग ब्रीडिंग होने से तीन महीने बाद नए टिड्डी दल पाकिस्तान व भारत पर हमला करेंगे। उस समय भारत में खरीफ की फसल होगी। ऐसे में केंद्र सरकार को अब खरीफ की चिंता सता रही है।
Source: Jodhpur