बाड़मेर. गडरारोड देश की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं साथ ही सीमा पर रहने वाला प्रत्येक ग्रामीण सीमा प्रहरी है। सीमा पर हमारे जवान सजगता से नजरें जमाए हैं तो पीछे आपकी चौकस निगाहें काम आएंगी।
यह बात सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बीएसएफ के डीआईजी गुरुपालसिंह ने कही। वे सीमा सुरक्षा बल की 142 वी वाहिनी की ओर से गुरुवार को स्थानीय हाई स्कूल में आयोजिल सिविक एक्शन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बीओपी से सटे सरकारी स्कूलों में बैंच व शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
इस क्रम में पिछले 2 सप्ताह से विद्यार्थियों को बीएसएफ में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की पाठ्य सामग्री भेंट की गई।
कार्यक्रम में स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बालिका माध्यमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल, राउमावि तामलोर,जुम्मा फ कीर की बस्ती, चांदी का पार, सज्जन का पार सहित सात स्कूलों को सामग्री भेंट की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए 142 वी वाहिनी के समादेष्टा कुलवंत कुमार ने विद्यार्थियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार चांद, अजुडेन्ट पुनीत वधावन, डिप्टी कमांडेंट हरीश चौधरी, असिस्टेंट कमांडेंट हरीश कुमार,
एसीबीओ टीकमाराम, प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा, बालिका माध्यमिक प्रधानाचार्य सुभाष यादव, राकेश कुमार सक्सेना, व्याख्याता सांगाराम जांगिड़, अशोकसिंह, शारीरिक शिक्षक मगदान चारण, बाबूखान, जेठाराम चौधरी,राजेश बालाच, सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान शिक्षकगण एवं ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अशोकसिंह ने किया।
Source: Barmer News