Posted on

बाड़मेर. जांगिड़ पंचायत की ओर से शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरदारपुरा स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जांगिड़ पंचायत भवन पहुंची।

शोभायात्रा में हरजस गाती महिलाओं व युवाओं ने भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाकर थार नगरी को धर्ममय कर दिया। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की आरती व हवन का आयोजन हुआ। दिन में बोली व सम्मान समारोह हुआ।

जयंती कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जागरण का आयोजन हुआ। समारोह में समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक जांगिड़ को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

संचालन दिनेश कुमार धीर ने किया। इस अवसर पर देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय, रावतमल कुलरिया, हिमथाराम दूधड़, मगी देवी, सरूपी सुथार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े…

त्रयोदशी को मां के दरबार में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

– हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवा मांगी मन्नतें

जसोल. माघ शुक्ला त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लघु कुंभ सा नजारा नजर आया।

धार्मिक दृष्टि से शुक्ल त्रयोदशी दर्शन का अधिक महत्व होने पर क्षेत्र भर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मांजीसा मंदिर पहुंचे। ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर खुलने के साथ श्रद्धालुओं की कतारें लगी नजर आई जो देर शाम तक लगी रही।

श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवा व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। बालोतरा, आसपास गांवों व दूर दराज से दर्जनों पैदल जत्थे मांजीसा के जयकारे लगाते, नृत्य करते हुए मंदिर पहुंचे।

प्रागंण स्थित बायोसा, लालसिंह, सवाईसिंह मंदिरों में भी दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *