Posted on

बाड़मेर. शहर के माल गोदाम रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा डालूराम चौधरी,

सीबीओ कृष्णसिंह महेचा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौधरी रहे। समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार राशि के चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेवाराम जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है यह थार के लिए गौरव की बात है। व्याख्याता शांति बोहरा ने छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन व्याख्याता किशनलाल प्रजापत व आभार आयोजन सचिव एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मी बखतानी ने व्यक्त किया।

चौहटन. स्थानीय राबाउमावि में शुक्रवार को विधायक पदमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम वीरमाराम की अध्यक्षता में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। शाला प्रधान अनोपाराम सोनी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों की 22 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार, एक को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार एवं 34 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।

विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योजनाएं लागू कर रखी है ताकि बालिकाएं शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें। एसडीएम वीरमाराम ने कहा कि आधुनिक युग में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। श्रीराम विद्या मंदिर बजरंगपुरा धारासर की छात्रा अनदु जाखड़ को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत एक लाख का चेक और स्कूटी प्रदान की गई।

सीबीईओ लक्ष्मण सोलंकी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक पोटलिया, वरिष्ठ अध्यापक तोगाराम सारण, व्याख्याता धर्माराम सेवर, पवन धारीवाल, संगीता जोशी आदि उपस्थित थे।

भिंयाड़. स्थानीय मातेश्वरी विद्या मंदिर उमावि की दसवीं कक्षा की छात्रा कविता बारहठ, पूनम राठौड़, ज्योति माली, पूजा माली आदि को शिव में एसीबीईओ अमरदान चारण ने गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया।

धोरीमन्ना. स्थानीय राबाउमावि में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह में 300 छात्राओं को मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान व कार्यक्रम अध्यक्ष सीबीईओ मदनलाल पिगोलिया ने प्रशस्ति पत्र व चेक सुपुर्द कर सम्मानित किया।

कुसुमलता चौहान ने अन्य बालिकाओं को प्रेरित करते हुए मेहनत व लगन से पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त करने की बात कही। एसीबीईओ बाबूलाल बिश्नोई, खेराजराम चौधरी, प्रधानाचार्य मोहिनी विश्नोई, नेड़ीनाडी पीईईओ ऋषपाल विश्नोई मौजूद रहे।

शिव. स्थानीय राउमावि में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। नोडल प्रधानाचार्य कैलाशकंवर भाटी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में गार्गी पुरस्कार की चयनित बालिकाओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

एसीबीईओ अमरदान चारण ने कहा कि गार्गी पुरस्कार के माध्यम से बालिकाओं में शिक्षा के प्रति प्रेरित करने में मदद मिल सकती है। मनोहरसिंह कोटडा, मधुबाला आदि उपस्थित थे।

गुड़ामालानी. उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सीनियर विद्यालय में शुक्रवार को गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश विश्नोई ने छात्राओं का सम्मानित किया।

पात्र 16 छात्राओं में से 12 को चेक व 98 में से 70 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन हेमाराम जाट ने किया। वरिष्ठ अध्यापक हेमाराम जाट, वेहनाराम सोनगरा, अशोककुमार नेहरा, गोगाराम उपस्थित रहे।

गिड़ा. स्थानीय राउमावि में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह हुआ। इसमें 53 बालिकाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीबीईओ बनवारीलाल शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक बालिकाओं को यह सम्मान मिलना चाहिए। इस बार तादाद कम है, जो अगली बार बहुत
ज्यादा होनी चाहिए।

विशिष्ठ अतिथि गिड़ा सरपंच जस्सू कंवर, प्रेमसिंह, गिरधारीराम साई, देवीसिंह सिसोदिया, देवकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे। संचालन टीकमाराम ने किया जबकि शंकराराम ने आभार जताया।

रामसर. स्थानीय मालू राउमावि रामसर में सीबीईओ बनवारीलाल के मुख्य आतिथ्य में गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें चयनित छात्राओं का सम्मान किया गया।

सीबीईओ बनवारीलाल ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करके उच्च शिक्षा जारी रखने को कहा। प्रधानाचार्य कानाराम राजपुरोहित ने कहा कि सफलता का एकमात्र सूत्र एकाग्रचित होकर कठिन परिश्रम करना है।

लाखाराम जाखड़ ने बालिकाओं के प्रोत्साहन को लेकर राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। व्याख्याता नरेंद्र सिंह आलोक ने संचालन किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *