बाड़मेर. शहर में अगर मकान बंद करके कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। यहां चोरों की ऐसी गैंग सक्रिय है, जिनके निशाने पर बंद मकान के साथ मंदिर भी है। शहर सहित जिले भर में पिछले दिनों हुई चोरी की अधिक वारदातें सूने मकानों में हुई है। मकान पर ताला सूने होने की पुष्टि कर रहा है। इसके बाद चोर गैंग के सदस्य रैकी कर निशाना बना रहे हैं। चोरी की अंधिकाश वारदातों में नकदी व जेवर चोरी हुए हैं। लगातार हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की टीमें सक्रिय जरूर हुई है। इसके बावजूद मकान छोडऩे से पहले सावेचत होने की जरूरत है।
नफरी कम, बेअसर गश्त
पुलिस की रात्रि गश्त चोरों के आगे बेअसर होती जा रही है। पुलिस का कहना है कि नफरी कम है, चोर हाईटेक हो रहे हंै। पुलिस के पास संसाधन भी नहीं है। रात्रि में पुलिस की गश्त कम है। कई स्थानों तक पुलिस रात में गश्त के लिए पहुंच ही नहीं पा रही है।
पिछले दिनों यहां हुई चोरी की वारदातें
केस 1
19 जनवरी को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सरदारपुरा स्थित बंद मकान में अज्ञात आरोपियों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व 25 लाख रुपए नकद पार कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
केस 2
27 जनवरी को शहर के यातायात पुलिस चौकी के सामने स्थित जगतंबा मंदिर को रात में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। आरोपियों ने दान पात्र तोड़कर नकदी पार कर दी। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई।
केस 3
2 जनवरी को शहर के नेहरू नगर स्थित खेतेश्वर मोबाइल को रात्रि के समय बंद दुकान को निशाना बनाया। लेपटाप, मोबाइल, चार्जर सहित अन्य सामान चुराया। पूर्व में इसी दुकान में 18 नवंबर को भी चोरी की वारदात हुई थी।
केस 4
शहर के रेलवे कुआ नंबर 3 के पास व गांधीनगर में इसी माह दो बाइक चोरी की घटनाएं हुई। पुलिस ने दोनों का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि बाइक चोरी की घटनाएं अमूमन हो रही है।
केस 5
शहर के तनसिंह सर्किल के पास व हाईस्कूल रोड पर 6 बंद मकानों में चोरी की वारदातें हुई। यहां मकानों से चांदी चुराई गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की।
केस 6
बालोतरा थाना क्षेत्र के नाकोड़ा तीर्थ के निकट पहाड़ी की तलहटी में स्थित काला भैरव मंदिर में रविवार देर रात नकाबपोश बदमाश चौकीदार के साथ मारपीट कर दानपात्र तोड़ ले गए। मंदिर से कुछ दूरी पर दानपात्र से करीब 5-6 लाख रुपए निकालने के बाद भाग गए।
—
इधर, पुलिस के हत्थे चढ़े थे आरोपी
जनवरी माह में सिणधरी व सदर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल व बंद दुकानों को आरोपियों ने निशाना बनाया। हालांकि इन मामलों में सिणधरी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 8 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
—
पुलिस की अपील : बंद मकानों में नहीं रखें कीमती सामान
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस सख्त है। इसके बावजूद आमजन से अपील है कि बंद मकानों में बड़ी रकम या कीमती सामान नहीं रखें। साथ ही बंद मकान की निगरानी रखें। इसके अलावा आमजन संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए ऐसे मामलों में पुलिस का सहयोग करें। अंधिकाश चोरी की घटनाएं सूनसान मकानों व मंदिर में हो रही है।
Source: Barmer News