बाड़मेर. शहर के चौहटन रोड फाटक के पास गुरुवार रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना के बाद आक्रोशित एक पक्ष के लोग प्रदर्शन करते हुए कोतवाली के बाहर एकत्र हुए। पुलिस ने मामले को देखते हुए दो जनों को हिरासत में लिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार चौहटन रोड फाटक के पास दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने अरविंद कुमार पुत्र प्रकाश जैन के साथ कथित रूप से मार पीट की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मौके से दो जनों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेंगे।
एक पक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद बड़ी संख्या में एक समाज के लोग कोतवाली थाने पहुंचे। यहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाइश कर शांत करवाया।
Source: Barmer News