Posted on

बाड़मेर. रामसर भारत माला सड़क निर्माण के तहत होने वाले भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में कथित हेराफेरी के विरोध में रामसर क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों पर उतरे। उन्होंने उचित मुआवजा नहीं मिलने से रोष जताया और स्थानीय प्रशासन पर मुआवजे की सही रिपोर्ट नहीं बनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

गौतरलब है कि उचित मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण उपखण्ड मुख्यालय पर 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।

रविवार को ग्रामीण गागरिया स्थित एक ब्रिज निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए एकत्र हुए। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक अनिश्चितकालीन धरने व विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने प्रशासन से मिलकर निर्माण कार्य को रुकवाने की बात कही। वहीं, ब्रिज निर्माणकर्ता कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को

अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा दिया जा रहा है। किसी किसान को कम मुआवजा मिला है तो उसकी
पुन: रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जांच की जाएगी और सही मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर रामसर वृत्त निरीक्षक हुकमाराम, सफीखां सम्मा, भरतकुमार माहेश्वरी, रहमानखान, शकूरखान, हुसैनखां आदि मौजूद रहे।

आपत्तियां मिली, होगी जांच-

किसानों की आपत्तियां दर्ज हुई है। अधिकाश किसानों को मुआवजा मिल चुका है। दर्ज हुई आपत्तियों की जांच कर उचित मुआवजा दिलवाएंगे।

– सुनीलकुमार चौहान, उपखंड अधिकारी रामसर

धरना जारी, सौंपा ज्ञापन

गागरिया के कंटलिया पार में भारत माला सड़क का कार्य रुकवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि कंटलिया पार में भूमि अधिग्रहण का मुवावजा नहीं मिलने पर खातेदारों में रोष है।

उन्होंने एसडीएम कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *