बाड़मेर. शहर के कई हिस्सों को झूलते तारों से निजात नहीं मिली है। इसके कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। शहर के नेहरू नगर स्थित भील बस्ती में लम्बे समय से झूलते तार हादसे को न्योता दे रहे हैं। घरों के बिलकुल सट कर निकल रही बिजली की लाइनों से हरदम हादसे की आशंका मंडरा रही है।
बस्ती में रहने वाले लोगों को चिंता सताती है कि तारों के नहीं हटने से हमेशा हादसे का भय बना हुआ है। कई बार तो छत पर कपड़े सूखाने के दौरान करंट की घटनाएं भी हो चुकी है।
समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आग की घटनाएं भी हुई
बिजली के झूलते तार छज्जे से टकराने से घरों में कई बार करंट आता है। इसके अलावा कपड़े सूखाने के दौरान करंट की आशंक बनी रहती है। तारों के आपस में टकराने पर कई बार स्पार्किंग से आग की घटनाएं भी सामने आई है।
कहीं नहीं हो रही सुनवाई
भूमिगत केबल योजना दफन
शहर को झूलते तारों से मुक्ति दिलाने की लिए डिस्कॉम की ओर से शहर के कुछ इलाकों में भूमिगत केबल बिछाने का काम किया गया। लेकिन वहां पर भी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया।
इसके चलते योजना अन्य क्षेत्रों में शुरू ही नहीं हो पाई। अब घरों के ऊपर से निकल रहे बिजली के तार लोगों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं।
हादसे की आशंका
कॉलोनी में झूलते तारों से हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है। चुनावों में तार हटाने का आश्वासन दिया था। अब मामला ठण्डे बस्ते में है।
-मुकेश
सुनवाई नहीं हो रही
झूलते तारों को हटाने के लिए डिस्कॉम व प्रशासन को कई बार अवगत करवाया। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। हादसा होने की आशंका हमेशा रहती है।
-रूपचंद
Source: Barmer News