शिव. राउमावि धारवी खुर्द का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह, पूर्व विद्यार्थी सम्मान व सम्मेलन व्याख्याता रामसिंह के मुख्य आतिथ्य, धनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता, मांगूसिंह धारवी खुर्द, बीएस राजपुरोहित, पदम सिंह राजपुरोहित, रतनाराम के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रधानाचार्य आलमसिंह राजपुरोहित ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय विकास को लेकर ग्रामीणों ने पचास हजार रुपए की घोषणाएं की। बीस पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छह स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र वितरित किए। अतिथियों ने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा की महत्ता बताई। वरिष्ठ अध्यापक महावीरसिंह ने आभार जताया।
गिड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिड़ा, जाजवा, खोखसर पश्चिम, सोयलों की ढाणी विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पूर्व छात्र संगम कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शिरकत की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के सपनो को साकार करने की बात कहते हुए कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य जरूर रखें, जिसके माध्यम से ही मनुष्य अपनी मंजिल तक पहुंचता है।
राजस्वमंत्री ने कहा कि अपने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क की समस्या को हम जल्द से जल्द पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। बायतु विधानसभा में पिछले साल 16 हजार ढाणियां बिजली से वंचित थी, जिसमें से 11 हजार घरों को बिजली पहुंचाई है।
कार्यक्रम में सुनील कुमार, नवचयनित आरजेएस दिव्या गोदारा, टीकमाराम लेघा, मगनाराम सियाग, लच्छाराम सियाग मौजूद रहे। संचालन टीकमचंद, श्रीकृष्ण बाना ने किया। गिड़ा पीईईओ शंकराराम सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Source: Barmer News