Posted on

बाडमेर. पंच एवं सरपंच के आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों के आम चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रथम चरण में सीलबन्द कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए नाम निर्देशन पत्रों वाली ग्राम पंचायतों में अंकित ग्राम पंचायत, जिनका पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन पंचायती राज विभाग की अधिसूचना दिनांक 15/16-11-2019 के बाद की अधिसूचनाओं से नहीं किया गया है एवं सरपंच एवं पंच पदों के पुन: आरक्षण के बाद भी पूर्वानुसार ही उसी वर्ग,

जाति के लिए आरक्षित है। प्रथम चरण में सम्मिलित उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के लिए सात जनवरी को लोक सूचना जारी की गई जिसके अनुसार 8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने, 9 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा,

वापसी एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इन ग्राम पंचायतों के संरपच एवं पंच पद के निर्वाचन को पूर्ण करने में अब कोई विधिक अड़चन नहीं है।

3 मार्च को जारी होगी लोक सूचना

राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार चुनाव की शेष प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पूर्व में जारी की गई लोक सूचना के क्रम में संशोधित लोक सूचना 3 मार्च को जारी होगी।

मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च को होगी। वहीं मतदान 15 मार्च को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 16 मार्च को होगा।

प्रथम चरण की शेष ग्राम पंचायतें जिनमें होगा चुनाव

जिले में कुल 5 पंचायत समितियों सिवाना, धोरीमन्ना, सेड़वा, पाटोदी तथा आडेल की कुल 112 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की अग्रिम प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम निर्धारत किया गया है।

सिवाना पंचायत समिति: 13 ग्राम पंचायतों बेरानाडी, भागवा, भीमगोडा, गुडा, कुण्डल, मांगी, मेली, मोतीसरा, पादरू, सैला, सिणेर, सिवाना तथा थापन।

धोरीमन्ना पंचायत समिति: 42 ग्राम पंचायतों आलमसर खुर्द, आदर्श लूखू, अणदाणियों की ढाणी, अरणियाली, भागभरे की बेरी, भालीखल, भलीसर, भीमथल, भीलों की ढाणी कला, बूल, बूठ जेतमाल, बोर चारणान, चैनपुरा, डबोई, धोरीमन्ना, दूधू, दूधिया कला, गोदारो की बेरी,

जाम्भोजी का मंदिर, जूनाखेडा, कोजा, कोशले की ढाणी, खरड़, खूमे की बेरी, कोलियाणा, कोठाला, कुम्हारों की बेरी, लोहारवा, लोलों की बेरी, लूखू, मांगता, मैयों का तला, मीठडा खुर्द, मेगवालों का तला, मेहलू, मुसलमानों की ढ़ाणी, नेडीनाडी, राणासर कला, रोहिला, शौभाला जेतमाल, सुदाबेरी तथा उड़ासर,

सेड़वा पंचायत समिति: 10 ग्राम पंचायतों शौभाला दर्शान, सोनडी, रोहिला, कारटिया, आकल, केकड़, आदर्श केकड, बामड़ला, भैरूडी तथा सोमारडी

पाटोदी पंचायत समिति: 29 ग्राम पंचायतों बडनावां जागीर, बागावास, बणियावास, भगवानपुरा, भाखरसर, चिलानाडी, दुर्गापुरा, गंगापुरा, जवाहरपुरा, कालेवा, कंवरली सूरजबेरा, केसरपुरा, खनौडा, खारीनाडी, लखाणियों की ढाणी, मोहनपुरा, मुकनपुरा, नावोडा बेरा, नवातला, नयापुरा, ओकातिया बेरा, पतासर, पाटोदी, रिछोली, सांभरा, सांगरानाडी, सांजियाली पदमसिंह तथा सिमरखिया,

आडेल पंचायत समिति: 18 ग्राम पंचायतों आदर्श आडेल, आडेल, अणखिया, अर्जुन की ढाणी, बाण्ड, भांभू नगर, छोटू, धोलानाडा, धोलपालीया नाडा, गोलिया जैतमाल, खारिया खुर्द, मालपुरा, मंगले की बेरी, मीठीबेरी, निम्बल कोट, नौखडा, राणासर खुर्द तथा सड़ेचा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *