Posted on

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि व सिवायचक पर बसी हुई आबादी क्षेत्रों में नियमानुसार पट्टे देने की सरकार की मंशा है।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा ऐसे क्षेत्रों में पट्टे दिए जाएं तथा शहरी क्षेत्र भी एग्रीमेंट के आधार पर नियमानुसार पट्टे दिए जाएंगे।

राजस्व मंत्री ने इससे पहले विधायक मुरारीलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जिला दौसा तथा करौली में जिन-जिन स्थानों पर कृषि, सिवायचक भूमि पर आबादी बसी हुई है, उसकी विधानसभा क्षेत्रवार सूची का विवरण सदन के पटल पर रखा।

ये भी पढ़े…

रामेश्वर मंदिर सिणधरी की द्वितीय वर्षगांठ पर कार्यक्रम

बालिका शिक्षा से समाज की होगी उन्नति, मृत्युभोज व नशा मुक्ति पर दें ध्यान

बाड़मेर. सिणधरी कस्बे में लखारा समाज के संत रिड़मल महाराज रामेश्वर मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम रामेश्वर महादेव सेवा समिति सिणधरी के तत्वावधान में हुआ। इस दौरान एक शाम रिड़मल महाराज व रामेश्वर महादेव के नाम भजन सध्ंया का आयोजन किया, जिसमें संत तप्तानन्दगिरी सिणधरी व अन्य भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान संतों ने समाज में मृत्यु भोज बंद करने, नशा मुक्ति व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा बालिका शिक्षा से समाज की उन्नति होगी और दो परिवारों में संस्कार व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

महंत ओंकारभारती ने कहा कि मंदिर बनाने के साथ बालिका शिक्षा को भी समाज बढ़ावा दे। उन्होंने बालोतरा में लखारा समाज छात्रावास निर्माण की बात भी कही। इस दौरान समाज की दसवीं, बारहवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

दूसरे दिन महंत धर्मभारती सिणधरी मठ, ओंकारभारती परेऊ मठ के सानिध्य में आरती हुई, जिसके बाद लाभार्थी परिवार ने मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान महाप्रसादी हुई।

इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी, जहां लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा लखारा समाज भवन पहुंच सम्पन्न हुई।

मन्दिर समिति के प्रवक्ता महेन्द्रकुमार लखारा बालोतरा ने बताया कि अतिथियों को मंदिर कमेटी की ओर से बहुमान किया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *