Posted on

वीडियो : नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. माली समाज की ओर से होली के दूसरे दिन धूलंडी के दिन मंडोर क्षेत्र में प्रख्यात राव की गेर धूमधाम से निकाली गई। राव की गेर मेले में जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने शिरकत की। मंडावता बेरा मंदिर चौक से पूजा अर्चना कर रावजी की गेर रवाना होकर खोखरिया बेरा पहुंची। यहां पर समाज के वरिष्ठ लोगों की ओर से स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। गेर भिंयाली बेरा, गोपी का बेरा, बड़ा बेरा, आमली बेरा होते हुए फ तेहबाग बेरा मंदिर पहुंची। यहां खोखरिया बेरा की गेर से बुजुर्गों की ओर से नवविवाहित युवा का चयन कर उसे राव-राजा बनाया गया।

देव भोग घुघरी का प्रसाद चढ़ाने के बाद रावजी की गेर अपने निर्धारित गंतव्य मंडोर उद्यान में स्थित नाग कुंड रवाना हो गई। चयनित राव राजा को रंग-बिरंगे परिधानों और लता-पताओं से सुसज्जित कर उसके इर्द-गिर्द चंग की थाप पर गेर की टोलियां नृत्य व गीत गाते हुए साथ चली।। इस दौरान फू लबाग बेरा, नागौरी बेरा, मंडोर बेरा, पदाला बेरा की गेरें भी रावजी की गेर में शामिल हुईं। करीब 8 बेरा क्षेत्र के 30 हजार से अधिक गेरिए शामिल हुए। माली समाज का ऐतिहासिक मेला 628 वर्ष की पुरानी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए आपसी भाईचारे व सौहार्द को कायम किए हुए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *