गुटखा खरीदने के बहाने वृद्धा से लूटी सोने की कण्ठी
जोधपुर. रातानाडा थानान्तर्गत नेहरू कॉलोनी स्थित किराणा दुकान पर गुटखा खरीदने के बहाने एक युवक वृद्धा के गले से सोने की कण्ठी लूटकर मोटरसाइकिल पर खड़े दो अन्य युवकों के साथ बैठकर भाग निकला। लुटेरों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार नेहरू कॉलोनी निवासी शांतिदेवी (75) पत्नी भैरूसिंह सोमवार शाम 4.40 बजे घर में बनी किराणे की दुकान पर बैठी थी। तभी सफेद कमीज व टोपी पहने आए युवक ने गुटखा मांगा। महिला गुटखा देने के लिए जैसे ही नीचे झुकी, युवक वृद्धा के गले में झपट्टा मार सोने की कण्ठी छीन कर भाग निकला। वृद्धा ने मदद के लिए आवाज लगाई। लोग मौके पर आते उससे पहले वह युवक कुछ दूर रामदेव मंदिर के पास पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़े दो अन्य युवकों के पीछे बैठकर भाग निकला। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया।
घर के बाहर से बुलेट चोरी कर आग लगाई
नागौरी गेट थानान्तर्गत कलाल कॉलोनी गली-4 में एक युवक ने मकान के बाहर खड़ी बुलेट चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार कलाल कॉलोनी गली-4 निवासी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश कलाल ने गत सोमवार रात घर के बाहर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वह मंगलवार सुबह छह बजे उठकर बाहर आया तो बुलेट गायब थी। उसने आस-पास तलाश शुरू की। कुछ देर बाद बुलट गली के पास जली हालत में मिली। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति घर के बाहर से बुलेट चुराकर ले जाते नजर आया है। दिनेश ने चोरी व आग लगाने का मामला दर्ज कराया है।
कबाड़ के गोदाम में लगी आग
मेडिकल कॉलेज चौराहे से नेहरू पार्क जाने वाली रोड स्थित कबाड़ के गोदाम में बुधवार अपराह्न आग लग गई। नगर निगम की पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन सूत्रों के अनुसार चौराहे से नेहरू पार्क रोड पर कबाड़ का गोदाम है, जहां अपराह्न साढ़े तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कागज व कबाड़ चपेट में आने से एकबारगी लपटें आसमान छूनें लग गईं। गोदाम में काम करने वालों ने पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में नजदीक स्थित अग्निशमन केन्द्र से चार-पांच दमकलें मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस परिचालक से मारपीट कर नगदी छीनी
ट्रैवल्स एजेंसी की बस के परिचालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पावटा सब्जी मण्डी के पास मारपीट कर चार हजार रुपए चुरा लेने का मामला उदयमंदिर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जैसलमेर में पोकरण थानान्तर्गत केलावा निवासी तेजसिंह पुत्र जुगतसिंह जैसलमेर से जयपुर के बीच चलनेे वाली बस का कण्डक्टर है। गत 6 मार्च की रात 10.40 बजे वह बस लेकर पावटा चौराहा पहुंचा था। इस दौरान आठ-दस युवकों ने हमला कर मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने जयपुर से वापसी में बस के साथ न आने की धमकी भी दी। वह दूसरे दिन जयपुर से लौटा तो आखलिया चौराहे के पास सवाईसिंह नामक व्यक्ति ने फोन किया और लोकेशन पूछकर फोन काट दिया। तेजसिंह उदयमंदिर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। उसने हमलावरों पर जेब से चार हजार रुपए चोरी करने का भी आरोप लगाया।
Source: Jodhpur