Posted on

जोधपुर. खाण्डा फलसा थानान्तर्गत आडा बाजार में मोचियों की गली स्थित मकान में धुलण्डी पर शराब पीने के दौरान उपजे विवाद में झगड़े व मारपीट के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। रिश्ते में भांजे के खिलाफ बुधवार को हत्या का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार आडा बाजार निवासी बुद्धकरण (45) पुत्र हेमकरण डाबी की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। शरीर पर कुछ जगह चोट व खरोंचों के निशान हैं।

चौहाबो सेक्टर 17 निवासी छोटे भाई हनवंत ने पड़ोस में रहने वाले दूर के भांजे नीतिन उर्फ ऋतिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंपा गया। आरोप है कि मंगलवार को धुलण्डी पर बुद्धकरण की मां दूसरे पुत्रों के पास चौहाबो गई थी। पीछे अकेले बुद्धकरण ने शाम को पड़ोस में रहने वाले भांजे नीतिन उर्फ ऋतिक से बीयर की बोतल मंगाई और फिर अपने ही घर में दोनों शराब पीने लगे थे।

इस दौरान मामा-भांजे में झगड़ा व गाली-गलौच शुरू हो गई। तब भांजे ने उसे थप्पड़ मार दी। जवाब में मामा ने उसके साथ भी मारपीट की थी। धक्का-मुक्की होने पर नशे में बुद्धकरण दीवार से टकराने के बाद नीचे गिर गया। भांजे ने उसे लातें मारीं और बेहोश होने पर वहां से निकल गया। शाम सात बजे पड़ोसियों ने उसे बेहोश देखा तो मां व भाइयों को सूचना दी। भाई व मां घर आए और बुद्धकरण को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा कि मारपीट से मृत्यु हुई है अथवा किसी अन्य वजह से जान गई है।

शराब की बोतल पेट में घुसने से युवक की मौत
मण्डोर थानान्तर्गत पहाडग़ंज प्रथम में मकान में सीढिय़ां चढऩे के दौरान नीचे गिरने के बाद शराब की बोतल पेट में घुसने से एक युवक की बुधवार को मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार पहाडग़ंज प्रथम निवासी पंकज वाल्मिकी मंगलवार रात शराब या बीयर की बोतल पेंट के अंदर डालकर मकान पहुंचा। वह सीढिय़ों से होकर प्रथम मंजिल चढ़ रहा था। इस दौरान पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया। शराब की बोतल फूट गई और पेट में जा घुसी। गिरने की आवाज सुनकर आए परिजन उसे लहुलूहान व गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए। ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने पेट से कांच निकाल दिया, लेकिन बुधवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। शव मोर्चरी में रखा गया है। मृतक सफाई कर्मचारी बताया जाता है।

केरोसीन पीने से एक की मौत
उधर, सूरसागर थानान्तर्गत चांदपोल में जालेची झालरा स्थित मकान में केरोसीन पीने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि जालेची झालरा निवासी पुष्पेन्द्र ओझा कई दिनों से बीमार थे और इलाज भी चल रहा था। सोमवार को उन्होंने भूलवश दवाइ की जगह केरोसीन पी लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन एमडीएम अस्पताल लेकर आए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुत्र नक्षत्र ओझा की शिकायत पर मर्ग दर्ज किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *