बाड़मेर. कोरोना वायरस के बाद विदेशी फ्लाइट रद्द करने का असर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भी पड़ा है। चीन के वुहान में एमबीबीएस करने वाले करीब 50 विद्यार्थी यहां आने के बाद लौट नहीं पाए हैं तो दूसरी तरफ अरब, अफ्रीकी देशों व अन्यत्र से होली के पर्व पर घर आए लोगों को भी अब फ्लाइट रद्द होने पर वापसी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
विद्यार्थी संदीप के साथ 50 जनों का दल कोरोना वायरस फैलने के साथ ही वुहान से लौट आया था। इन विद्यार्थियों को चीन में वायरस ज्याद होने से भारत में ही रोक लिया गया था और अब इनकी छुट्टियां पूरी होने के बाद लौटने का इंतजार था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से आगामी महीनेभर यहां रुकना पड़ सकता है।
भिंयाड़ गांव के एक युवा की होली से पहले शादी थी और होली के बाद अपने काम पर दुबई लौटना था। वीजा रद्द होने की वजह से अब इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़े…
नर्सिंग छात्राओं ने घर-घर सम्पर्क कर दी कोरोना वायरस की जानकारी
– पांच टीमें गठित
बालोतरा. एएनएम प्रशिक्षण केंद्र बालोतरा के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने गुरुवार को बालोतरा व गांव जेरला में घर- घर पहुंच आमजन को कोरोना वायरस के लक्षण एवं रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी।
नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के दल ने प्रशिक्षण केंद्र प्रधानाचार्य मदन लाल जीनगर के नेतृत्व में यह कार्य किया। जीनगर ने बताया कि प्रदेश सरकार व विभाग के निर्देश पर पांच टीमों का गठन किया गया है, जो आमजन को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देगा।
Source: Barmer News