Posted on

बाड़मेर. परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के मन में संशय रहता है कि वे तैयारी कैसे करें। इसके लिए जरूरी है कि हम समय को बांटे और उसी के अनुरूप तैयारी करें। सबसे पहला काम है समय सारणी तैयार करना। इससे विद्यार्थियों को तैयारी करने में आसानी रहती है। वहीं हर विषय को समय मिले इसका विशेष ध्यान रखें।

सबसे जरूरी है तनावमुक्त रहते हुए पूर्ण आत्मविश्वास के साथ नियमित अध्ययन, जिससे सफलता मिलना निश्चित है। वहीं परीक्षा देते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जो प्रश्न आपको सरल लगते हैं, उनका उत्तर पहले दें। वहीं उत्तर को बड़ा लिखने की जगह सारगर्भित लिखे और तय शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें।

बड़े प्रश्नों में बिंदूवार उत्तर देना उचित रहता है, जिससे परीक्षक को भी सही पता चलता है जो नम्बर दिलाने में सहायक होता है। लिखावट भी परीक्षक को प्रभावित करती है, इसलिए सुंदर लिखने के साथ कांट-छांट कम से कम करें।

प्रश्नों के उत्तर देते वक्त चित्र, नक्शा या डायग्राम का प्रयोग जरूर होने पर आवश्यक रूप से करें। प्रश्नों के उत्तर सरल, स्पष्ट, सटीक व उचित शब्दों का प्रयोग करते हुए दें। अंक विभाजन के अनुसार तैयारी करें और सेलेबस पढ़ते वक्त पास रखें,जिससे यह पता चलेगा कि क्या पढऩा है और क्या नहीं।

– महेन्द्रकुमार डऊकिया, प्रधानाचार्य राउमावि बायतु पनजी

ये भी पढ़े…

महिलाओं को शिक्षित करने के साथ करें जागरूक

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेर. धोलानाडा आडेल पंचायत समिति मुख्यालय पर अम्बेडकर युवा जाग्रति मंच आडेल की ओर से प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित कर दसवीं व बारहवीं मे उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली एससी,एसटी की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रावत बौद्ध बायतु, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान शिव उदाराम मेघवाल, अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद सिणधरी दीपाराम टांक, भीम आर्मी अध्यक्ष बायतु खोजेन्द्र देवपाल, एनआर बजाड भारतीय वायु सेना, पूर्व प्रधान सिणधरी सोहनलाल भांभू, अमराराम बोस, गोविंद बोस, राजूराम साई ने संबोधित करते कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ कुरीतियों को खत्म कर हमे संगठित होना होगा।

युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल कर हर क्षेत्र में आगे बढते हुए सक्षम होना होगा, तभी हम हमारे समाज व राष्ट्र के विकास मे अपना योगदान दे सकते हैं।

नशा प्रवृत्ति को खत्म कर अपने समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए हमे महिलाओं की शिक्षित करते हुए जागरूक करना होगा।

आयोजनकर्ता रामाराम जोगल, पदमाराम बजाड, डालूराम, रावताराम, खेताराम कोडेचा, आम्बाराम, कौशलाराम, पनाराम आदि उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *