बालोतरा. शेरगढ़ के पास शनिवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बालोतरा, कनाना व कुसीप के 11 जनों की मौत हो गई। सभी आपस में रिश्तेदार थे जो रामदेवरा दर्शनार्थ जा रहे थे, लेकिन बीच राह ही हादसा होने से मौत की आगोश में समा गए। मृतकों में आठ बालोतरा कस्बे के थे, जिस पर यहां कोहराम मच गया। शवयात्रा में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री सहित सैकड़ों ने शिरकत की। दोपहर बाद गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। वहीं हादसे में कनाना निवासी विक्रम व पत्नी सीता की भी मौत हो गई। इनका विवाह करीब सोलह दिन पहले ही हुआ था। शादी की खुशी में विक्रम अपने रिश्तेदारों के साथ रामदेवरा जा रहा था।
दो परिवार पूरे उजड़े- हादसे में हनुवंत सराय के पीछे वार्ड आठ निवासी मोहनालाल के पुत्र किशोर (35), पत्नी विमला (28), पुत्र प्रतीप (08), पुत्री प्रांजी (04) की मौत होने से पूरा परिवार खत्म हो गया। किशोर की शादी दस साल पहले हुई थी। वहीं, गंगाणियों की वास वार्ड 31 निवासी कैलाश (30) पुत्र स्व. हंजारीमल गहलोत, पत्नी डिम्पल (24), पुत्री गुंजन (01) भी हादसे का शिकार हुए। करीब चार वर्ष पूर्व कैलाश का विवाह हुआ था। हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया।
पहले पिता व बाद में भाई खोया- हादसे के समाचार सुनकर गंगाणियों का वास निवासी सुरेश व मोहल्ले के लोगों के होश उड़ गए। 24 वर्षीय सुरेश जो अविवाहित है। पढ़ाई के साथ मजदूरी करता है। करीब 15 वर्ष पूर्व पिता हंजारीमल के निधन पर मां बदामी देवी 50 वर्ष व बड़ा भाई कैलाश ही सहारा था। सड़क हादसे में कैलाश की मौत से उसके साथ बूढ़ी मां पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। भाई की मौत के समाचार सुन उसकी आंखों में बहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मौजूद लोग उसे दिलासा दे रहे थे, लेकिन आंखों में बहते आंसूओं को रोकना इनके लिए मुश्किल हो गया।
लाडली बिटिया को खोया, बेटा घायल- नगर के माली समाज भवन में व्यवस्थापक के रूप में काम करने वाले गौतम सोलंकी के एक लड़की व दो लड़के हैं। लड़की प्रियंका 17 वर्ष के हार्ट में वॉल्व खराब होने पर करीब दो माह पूर्व ऑपरेशन करवाया था। ननिहाल में विवाह सम्पन्न होने पर प्रियंका अपने बड़े भाई कमलेश 18 वर्ष के साथ धार्मिक यात्रा पर गई थी। छोटा भाई राहुल बोर्ड परीक्षार्थी होने पर घर था। हादसे में प्रियंका की मौत हुई तो कमलेश घायल हुआ। प्यारी बेटी की मौत सुनकर पूरा परिवार गहरे सदमे में डूब गया।
मेहंदी उतरने से पहले ही, उखड़ी सांसें-कनाना निवासी केवलराम पुत्र वगताराम के दो बेटों-दो बेटियों से भरे पूरे परिवार के साथ खुशी से जीवन जी रहा था। चौथी पुत्री डिंपल का विवाह 25 फरवरी व तीसरे पुत्र विक्रम का विवाह 27 फरवरी को धूमधाम से किया। गांव बिठूजा से बारात आई तो यहां कनाना से बारात गई। विवाह बाद विक्रम उम्र 23 वर्ष पत्नी सीता 20 वर्ष व परिवार सदस्यों के साथ रामदेवरा दर्शन को रवाना हुआ था। विवाह हुए 16 दिन ही बीते थे, इनके हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी। लेकिन सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई।
भाई व बहन दोनों के परिवार उजड़े- सड़क हादसे में सगे भाई व बहन के परिवार ही उजड़ गए। जानकारी अनुसार कनाना निवासी केवलराम ने अपनी बड़ी बेटी विमला का बालोतरा निवासी किशोर के साथ करीब दस वर्ष पूर्व विवाह किया था। विमला के छोटेभाई विक्रम का 27 फरवरी को विवाह हुआ था। धूमधाम से विवाह सम्पन्न होने के बाद यह भाई के साथ रामदेवरा दर्शन को गई थी, लेकिन सड़क हादसे में बहन व भाई दोनों का पूरा परिवार ही उजड़ गया।
Source: Barmer News