जोधपुर. होली अवकाश के बाद मंगलवार से राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में कामकाज शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते आज अवकाश घोषित किया गया। बुधवार से केवल अतिआवश्यक प्रकरण की ही सुनवाई होगी और अतिआवश्यक प्रकरणों की जांच निम्न अधिकारियों द्वारा की जाएगी। इसमें प्रमुख हैं :-
1. खंडपीठ के प्रकरणों के लिए रजिस्ट्रार रूल्स
2. दाण्डिक प्रकरणों के लिए रजिस्ट्रार क्लासिफिकेशन
3. रिट व दीवानी प्रकरणों के लिए रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल
तीन दिन सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट में अगले तीन दिनों तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी। 17 से 19 मार्च तक सूचीबद्ध मामलों को स्थगित कर इनके लिए अगले महीने की नई तारीखें जारी की गई है। उच्च न्यायालय के रजिट्रार जनरल की ओर से सोमवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर बैंच में मंगलवार को सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई 15 अप्रेल, 18 मार्च को लगे मामले 16 अप्रेल और 19 मार्च को सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई 17 अप्रेल को होगी।
Source: Jodhpur