बालोतरा. नगर के नगर परिषद भवन में बुधवार को सभापति सुमित्रा जैन की अध्यक्षता में साधारण बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्व सम्मति से वर्ष2019-2020 का संशोधित व वर्ष2020-2021 का पूर्ण बजट पारित किया गया।
आयुक्त रामकिशोर ने बैठक शुरुआत से पूर्व गत बैठक का पठन किया। उपस्थित सदस्यों ने इसका अनुमोदन किया। इसके बाद सभापति सुमित्रा जैन ने संशोधित व पूर्ण बजट पढऩा शुरू किया। इस पर प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खां, नरसिंग प्रजापत, प्रमिला खत्री ने बीच में टोकते हुए कहा कि नगर में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर भेदभाव किया जा रहा है।
नगर के विकसित वार्ड, जहां पूर्व में सीसी, इंटर लॉकिंग सड़कें बनी हुई हैं। वहां हाल ही में ही डामर सड़कें बनाई गई हैं, यह गलत है। नगर के कच्ची बस्तियां जहां सड़कें नहीं हैं। सभापति ने बगैर भेदभाव विकास कार्य करवाए जाने की बात कही। नरसिंग प्रजापत ने कहा कि 21 अक्टूबर को भवन निर्माण इजाजत के लिए बैठक हुई थी, दुबारा बैठक नहीं हुई।
80 से 90 फाइलें अटकी हुई है।बैठक बुलाकर स्वीकृतियां जारी करें। आयुक्त ने कहा कि कमेटियों को लेकर डीएलबी में मामला अटका हुआ है। मार्गदर्शन अनुसार कार्य करेंगे। नरसिंग प्रजापत, प्रमिला खत्री ने अटके पट्टे जारी करने की मांग की। बैठक में रोडलाइट रखरखाव कंपनी को बकाया एक करोड़ रुपए स्वीकृत करने पर पक्ष व विपक्ष सदस्यों ने कड़ा एतराज जताया। कहा कि रोडलाइटों का रखरखाव सही नहीं किया जाता है।
अधिकांश स्थानों पर रोडलाइटें हर दम खराब व बंद रहती है। बाबू चौधरी, तारा खत्री ने नगर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था व जगह-जगह बेतरतीब खड़े हाथ ठेलों का मुद्दा रखा। उन्होंने कहा कि इससे हर दिन हजारों जनों को परेशानी होती है। बेहतर सफाई व्यवस्था के साथ इन्हें निर्धारित स्थान पर खड़ा रहने के लिए पाबंद करें।
नरसिंग प्रजापत ने कहा कि शहर में सफाई कर्मियों की पहले से कमी है। पुष्पराज चौपड़ा, हनुमान पालीवाल व पक्ष के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि पूर्व में प्रदेश सरकार व आवासन मण्डल के बीच में अनुबंध हो रखा है। इस पर इसे जारी रखा जाए।
इन्होंने नगर परिषद परिसीमन में आवासन मण्डल को शामिल नहीं करने पर एतराज जताया। उप सभापति हेमलता माली, हीरालाल गोयल, रमेश पुरी, रोहित जैन, सुनिल वैष्णव, कांतिलाल घांची, कांतिलाल जैन, सीमा वैष्णव, गोविंद जीनगर, दाखूदेवी प्रजापत, रामचन्द्र डांगी, सवाई सुथार, ओमप्रकाश देवासी, आदि मौजूद थे। अंत में उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर शेरगढ़ हादसो का भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
घाटे का बजट प्रस्तुत किया-
बैठक में वर्ष2019-2020 का संशोधित बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें आय 6 करोड़ 90 लाख व व्यय 5 करोड़ 34 लाख दर्शाया गया। वर्ष 2020-2021 का पूर्ण बजट प्रस्तुत किया। इसमें आय 146.90 करोड़ व व्यय 155.86 करोड़ होना दर्शाया गया। इस प्रकार 8.69 करोड़ का घाटा होना बताया गया।
पूर्ण बजट में अधूरे स्टेडियम निर्माण, पुरानी सब्जी मण्डी का जीर्णोद्वार करना, फ्लड चैनल का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यकरण करना, मेगा हाइवे से रेलवे चौथी फाटक तक नदी किनारे सड़क बनाना आदि विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
Source: Barmer News