Posted on

बालोतरा. दुनियां के कई देशों के बाद अब देश के कोरोना रोग फैलने व इसके प्रकोप बढऩे को लेकर आमजन में दहशत का माहौल है। बाजार व दुकानें बंद होने को लेकर गुरुवार को आशंकित लोग और जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए दुकानों पर उमड़े। इससे दुकानों पर भीड़ नजर आई।

चीन से शुरू हुए कोरोना रोग प्रकोप से देश में हजारों की हुईमौत व इसके बाद इस रोग के सर्वाधिक इटली में कहर बरपाने से दुनियां के कई देश भी सर्तक हो गए हैं।

भारत में रोग के फैलने, मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होने पर सरकारों के सख्त रुख पर आमजन में दहशत है। देश के कईमहानगरों में बाजारों को बंद करवाने के बाद गुरुवार को प्रदेश सरकार के राज्य में 144 धारा लागू करने से आमजन अधिक चिंतित व परेशान नजर आया।

दोपहर बाद सोश्यल मीडिया में देश में लॉक डाउन के भ्रामक प्रचार से लोग ज्यादा परेशान नजर आए। देश के अन्य महानगरों की तरह प्रदेश के नगरों, कस्बों में सरकार के लॉक डाउन करने की आंशका से चिंतित लोग जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे।

इन्होंने जरूरत के सामान की खरीदारी की। विशेषकर अनाज, दाल, घी, तेल, मसाले, अन्य दैनिक जरूरत के सामान की खरीदारी की।

इससे की बाजार व दुकानें बंद होने की स्थिति में घर में जमा स्टॉक पर उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़े। इस पर बहुत से जनों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की।

कोरोना रोग को लेकर पूरी सर्तकता बरत रहे हैं। देश के कईनगरों में बाजार, दुकानें बंद होने पर परेशानी से बचने के लिए जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। इससे की स्टॉक को लेकर परेशानी नहीं हों।

– मीनाक्षी खारवाल

कोरोना रोग प्रकोप से आमजन परेशान है। रोग को लेकर हर खबर को प्रमुखता से देखते हैं। बाजार, दुकानें बंद होने की स्थिति पर परेशानी से बचने के लिए जरूरत का सामान खरीद रहे हैं।

– छगनराज तातेड

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *