बाड़मेर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग ने गुरुवार देररात को कार्रवाई करते हुए जैसलमेर रोड पर नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे अवैध शराब से भरे कंटेनर का पीछा कर जब्त कर लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जिला आबकारी अधिकारी संजयसिंह दुलर ने बताया कि जैसलमेर रोड पर बाड़मेर की तरफ अवैध शराब से भरे कंटेनर आने की सूचना मिली। जानकारी पुख्ता होने पर आबकारी ने हाईवे पर नाकाबंदी करवाई।
इस दौरान आरोपियों ने नाकाबंदी तोड़कर अवैध शराब से भरे कंटेनर को भगाते हुए शहर में प्रवेश कर लिया। पुलिस पहुंचती तब तक शहर के जैसलमेर रोड स्थित ओवरब्रिज पर कंटेनर को छोड़कर चालक भाग गया।
आबकारी विभाग ने कंटेनर की जांच की। जांच में एक कंटेनर में पंजाब व हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 1265 कर्टन बरामद करते मामला दर्ज किया।
अवैध शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। आबकारी विभाग शराब खरीद-फरोख्त व आरोपियों की तलाश में जुटी है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक रमेश चौधरी व टीम शामिल रही।
Source: Barmer News