Posted on

बाड़मेर. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई चवा गांव में एक मोबाईल दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दो बाल अपचारी दस्तयाब किए।

थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि आदर्श चवा निवासी खेराजराम पुत्र भेराराम ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया था कि 18 मार्च को चवा चौराहे पर स्थित दुकान से अज्ञात आरोपियों ने 7 मोबाईल, 5 ब्लूटुथ व 8 हजार रुपए नकद चुराए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए दो बाल अपचारी दस्तयाब किए। उनके कब्जे से चुराए मोबाइल व अन्य सामान जब्त करने में सफलता हासिल की। पुलिस कार्रवाई हैड कांस्टेबल खेताराम, कांस्टेबल छेलसिंह, निम्बाराम व डालूराम मय टीम शामिल रहे।

ये भी पढ़े ….

एक रात में चार सूने मकानों के टूटे ताले

पचपदरा में हुई वारदात

बालोतरा. पचपदरा में गुरुवार रात में चोरों ने एक साथ चार सूने मकानों के ताले तोड़ सामान बिखेर दिया। हालांकि मकानों में परिवारों का निवास नहीं होने से चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार पचपदरा कस्बे के जैन मौहल्ले में उत्तमचंद कांकरिया, पंकज चौपड़ा, कुंजी देवी व हीरालाल जैन ने सूने मकानों के चोरों ने गुरुवार रात में ताले तोड़ दिया।

चोरों ने मकानों में रखी अलमारियों को देखा, लेकिन वहां पर कपड़ों व आर्टिफिशियल ज्वैलरी के अलावा कुछ भी नहीं मिला। शुक्रवार सुबह सूचना पर एसआइ भगाराम मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *