Posted on

बालोतरा. वर्तमान में तकनीकी शिक्षा से रोजगार की संभावना अधिक है। एक ही छत के नीचे गांव में सभी सुविधा प्राप्त होना गौरव की बात है। सरकारी जन कल्याण योजना की सुगम उपलब्धता ही सरकार की प्राथमिकता है। विधायक मदन प्रजापत ने भांडियावास ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बात कही। जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से सकारात्मक सामुदायिक बदलाव संभव है। जिसकी वर्तमान की आवश्यकता है। प्रधान हरिसिंह उमरलाई ने कहा कि नवनिर्मित ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएं मिलना गांव व गरीब को मददगार साबित होगी। उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि विकास सामुदायिक भागीदारी से गुणवत्ता पूर्ण होता है। सरकारी योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके यही लक्ष्य है। पूर्व जिला परिषद सदस्य बजरंग पालीवाल ने स्वागत भाषण देते हुए पानी की समस्या के निराकरण करने, विद्यालय निर्माण में सहयोग की मांग की। विधायक ने नियंताश कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। अतिथियों ने भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी रामअवतार शर्मा ,तेजपाल बिश्नोई, जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल भील, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, चुनाराम, भगवत सिंह जसोल,नेनूदान चारण, खेताराम पालीवाल, पूर्व प्रधान ओम भील, कांकराला सरपंच वक्ताराम प्रजापत, सरवड़ी सरपंच प्रकाश सेन, सरपंच सीता देवी मौजूद थे। खींयाराम चौधरी ने संचालन किया।

कल्याणपुर पत्रिका. रोड़वा कलां ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, प्रधान हरिसिंह उमरलाई ने किया।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि सरकार आमजन की हितेषी है। छोटे से लेकर बड़े तक सभी वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। आमजन योजनाओं का लाभ उठाएं। जिला प्रमुख प्रिंयका मेघवाल, प्रधान हरिसिंह उमरलाई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलाराम गोदारा, बालोतरा ब्लॅाक अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, विकास अधिकारी तेजपाल राव, पूर्व सरपंच पूरणराम मुण्डण ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अनिल जैन, आईदानराम मेघवाल, श्रीराम गोदारा, ओमप्रकाश सुथार, सरपंच आशाराम मेघवाल, ओमाराम जास्ती मौजूद थे। महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर सामजिक पेंशन के पीपीओ वितरित किए गए। ग्राम विकास अधिकारी जेठाराम चौधरी ने आभार ज्ञापित किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *