जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस का एक मरीज सुबह पॉजिटिव आ गया। इसके बाद डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब संक्रमित मरीज के परिजन समेत कुल 9 सैंपल लिए। इनमें 7 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। संक्रमित मरीज के चाचा-चाची की रिपोर्ट रात तक नहीं आई। नेगेटिव परिजन समेत अन्यों को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। उम्मीद है कि सुबह इन्हें आयुर्वेद विवि में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा कई फॉरेन से आने वाले संदिग्ध एमडीएम अस्पताल में स्क्रीनिंग व सैंपल के लिए पहुंचे। वहीं एम्स में से चार-पांच सैंपल लगे, इनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है।
जोधपुर में बनेंगे 7 हजार बैड तक की क्षमता वाले कोरेंटाइन सेंटर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जोधपुर में 7 हजार की क्षमता तक का कोरेंटाइन सेंटर्स तैयार करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर शहर की चारों दिशाओं में कोरेंटाइन सेंटर चिन्हित कर लिए हैं। इसमें ज्यादातर इंजीनियरिंग कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं को चुना गया है। इनका चयन भी जिला प्रशासन सरकार के नॉम्र्स अनुसार कर रहा है। जिसमें बड़े चिकित्सा सेंटर की दूरी व एयरपोर्ट की दूरी आदि को ध्यान में रखा जा रहा है।
एमडीएम अस्पताल में रात को जिला प्रशासन ने की मीटिंग
एमडीएम अस्पताल के प्रशासनिक खंड में रात को जिला प्रशासन व चिकित्सा अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें एमडीएम में संदिग्धों व भविष्य में आने वाले पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में रखने आदि संबंधित इंतजाम पर चर्चा हुई। इस मीटिंग चिकित्सा प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
Source: Jodhpur