जोधपुर। जिले 4 लाख हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में किसानों की फसलें पककर तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे से फसलों की कटाई को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई है। एक ओर महामारी को फैलने से रोकने के लिए घरों में रहने की मजबूरी, वहीं एक साथ पकी फसल को काटने के लिए मजदूर लगाने की आवश्यकता के बीच कृषि विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करके किसान अपनी फ सल काटने के साथ कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में सहयोग कर सकेंगे।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कृषि विभाग ने फसल कटाई के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने बुधवार को रबी फसल की कटाई के दौरान विशेष सावधानियां रखने की गाइडलाइन्स जारी की है। जिसमें किसानों को थ्रेसिंग, मजदूरों के काम का समय व काम के दौरान एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
ये सावधानी बरतें किसान
गाइडलाइन्स के अनुसार किसान फसल कटाई यथासंभव मशीन चालित उपकरण से करें। हस्तचलित कटाई उपकरण काम में लेने पर उपकरण को दिन में तीन बार सेनेटाइज किया जाए।
-किसान फसल कटाई में अपने उपकरण ही काम में ले। एक व्यक्ति द्वारा काम में लिए गए उपकरण दूसरा व्यक्ति उपयोग में न लें।
-फसल कटाई के समय किसान एक-दूसरे से कम से कम पांच मीटर की दूरी बनाए रखें। खेतों में खाने के बर्तन अलग रखे व उनको साबून से साफ धोए।
-कटाई के दौरान किसान बीच-बीच में अपने हाथ साबुन से साफ करते रहें।
-किसान कटाई कार्य अवधि के दौरान पहले दिन पहले कपड़े दूसरे दिन काम में नहीं लें। काम में लिए कपड़ों को धोकर अच्छी तरह से धूप में सुखाकर काम में लें।
-कटाई के दौरान अलग-अलग पानी की बोतल काम में ले। मास्क पहना रखें।
जिले में फसल बुवाई रकबा हैक्टेयर में
फसल– बुवाई रकबा
जीरा– 1.80 लाख
सरसों– 1 लाख
गेहूं– 70 हजार
इसबगोल– 40 हजार
चना– 30 हजार
तारामीरा– 20 हजार
लहसुन– 10 हजार
मेथी– 5 हजार
कुल— 4.55 हजार
इनका कहना है
कोरोना के खतरे को देखते हुए कृषि विभाग ने फसल कटाई के लिए गाइडलाइन जारी की है। भारतीय किसान संघ इस संबंध में किसानों को जागरूक करेगा। किसान इसकी सख्ती से पालना करके महामारी को फैलने से रोकने में सहयोग करेंगे।
-तुलछाराम सिंवर, प्रचार प्रमुख, भारतीय किसान संघ, जोधपुर प्रान्त
Source: Jodhpur