बाड़मेर. गुजरात से पैदल ही निकल पड़े लोगों को बाड़मेर तक लाने के लिए गुरुवार रात को भेजी गई रोडवेज बसें शुक्रवार को यहां पहुंची। सात बसों में सैकड़ों लोगों को यहां लाया गया। ये लोग मजदूरी के कारण गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण वहां साधन नहीं मिलने पर पैदल ही रवाना हो गए थे। जिला कलक्टर की जानकारी में मामला आने पर रोडवेज की बसों को बाड़मेर जिले की सीमा स्थित गांधव तक भेजा गया था। बसों से यहां आए लोगों की चौहटन चौराहे पर स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया दिया गया। हालांकि कई लोग बिना जांच करवाएं भी प्रवेश कर रहे हंै।
चैक पोस्ट पर लग रही लाइनें
जिले में 17 चैक पोस्ट स्थापित है। यहां अधिकाश चैक पोस्ट पर लंबी लाइनें लग रही है। शहर के चौहटन सर्कल पर स्थापित चैक पोस्ट पर शुक्रवार सुबह लंबी लाइनें लग गई। यहां मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया।
Source: Barmer News