बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भेजे गए कोरोना संदिग्ध के तीनों मरीजों के सेम्पल के नमूनों की जांच नेगेटिव आई है। वहीं शनिवार को पांच संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें बालोतरा अस्पतालमें भर्ती 3 व बाड़मेर में आइसोलेशन में दाखिल 2 मरीज शमिल हैं।
अब तक 39 की हो चुकी है जांच
बाड़मेर जिले में अब तक सामने आए 39 कोरोना संदिग्धों की जांच हो चुकी है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत की खबर है। वहीं संदिग्धों के आने का क्रम जारी है। अब कोरोना संदिग्धों के लिए अलग ओपीडी
कोरोना संदिग्धों के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अलग से ओपीडी में जांच की जा रही है। यहां पर केवल कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच हो रही है। अलग से बनाई गई ओपीडी का संचालन अस्पताल के पुराने परिसर की इमरजेंसी में किया जा रहा है।
उधर बढ़ी सामान्य ओपीडी
अस्पताल की सामान्य ओपीडी बढऩे से चिकित्सा विभाग को चिंता सता रही है। सामान्य ओपीडी में 800 से अधिक मरीज जांच क लिए पहुंच रहे हैं। जबकि प्रशासन व विभाग लगातार अपील कर रहा है कि गंभीर स्थिति व बहुत ही जरूरी हो तो अस्पताल आना चाहिए।
Source: Barmer News