बाड़मेर. बाड़मेर जिला पुलिस को मुख्यालय की ओर से 27 बाइक आवंटित की गई है। ये बाइक पुलिस के लिए अभी लॉक डाउन की पालना करवाने के लिए गश्त व कानून व्यवस्था संभालने में मददगार साबित होगी। घटना या वारदात की सूचना पर तत्काल बाइक पर पुलिसकर्मी मौके पर जल्द पहुंच पाएंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन को प्रभावी करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नई बाइक से बाड़मेर व बालोतरा शहर में गश्त करने के लिए आवंटित कर दी है। अब बाइक पर दो पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में शहर की गल्ली-मोहल्लों में गश्त कर बाहर निकलने वालों लोगों पर नजर रखेंगे।
कंट्रोल रूम करेगा मॉनिटरिंग
27 बाइक पर 56 पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे। पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में ड्युटी पर करेंगे। बाइक में कुछ परिवर्तन भी करवाया जाएगा। जिससे पुलिस का डण्डा व अन्य सामग्री रखी जा सके। साथ ही इन्हें वायरलैस सेट का आवंटन किया जाएगा। बाइक की जीपीएस से मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से करेंगे।
गलियों में अब भी लोग रहते हैं जमा
शहर के मुख्य मार्ग पर तो आवाजाही नाममात्र की है। लेकिन गलियों में शाम के समय लोगों का जमावड़ा रहता है। पुलिस भी गलियों में वाहनों के साथ जा नहीं पाती थी। अब बाइक से पुलिस आसानी से संकरी गलियों तक पहुंच पाएगी। इससे लॉकडाउन की पालना करवाने में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
– बाइक अभी लॉकडाउन में काम लेंगे
बाड़मेर पुलिस को 27 बाइक मिली है। इसे जिले भर में चौकी थाने के अलावा शहर में काम आएगी। हालांकि अभी लॉकडाउन की पालना के लिए बाइक पर गश्त करवा रहे हैं। इनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूप से होगी। बाइक पर ड्युटी करने वालों पुलिसकर्मी को वायरलैस का भी आवंटन होगा।
– आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
Source: Barmer News